लखनऊ, मई 22 -- मुंबई में गुरुवार से शुरू होकर 24 मई तक चलने वाले गार्टेक्स टैक्सप्रोसेस इंडिया-2025 ट्रेड शो में उत्तर प्रदेश भी शामिल हो रहा है। इसमें यूपी ने टेक्सटाइल के क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित किया है। इंवेस्ट यूपी के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी ने उद्घाटन सत्र में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में यूपी तेजी से वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। अनुकूल नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश आकर्षक निवेश स्थल बन गया है। निवेशकों के लिए यूपी में रोजगार-प्रेरित वस्त्र नीति उपलब्ध है। लखनऊ में पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना की जा रही है। उन्होंने निवेशकों से उत्तर प्रदेश की इस विकास यात्रा में भागीदार बनने का आग्रह किया। इस तीन दिवसीय आयोजन के दौरान इंवेस्ट यूपी और हस्तशिल्प एवं ...