लखनऊ, जनवरी 23 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राज्य सरकार ने खरीफ की 10 फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य की संस्तुति केन्द्र सरकार को भेज दी है। इस संबंध में शुक्रवार को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में विधानभवन स्थित कक्ष संख्या 80 में खरीफ (2026-27) की मुख्य फसलों के मूल्यों की संस्तुति के लिए महत्वपूर्ण मूल्य परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई। बैठक में सहकारिता राज्यमंत्री जे.पी.एस. राठौर तथा खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा भी मौजूद थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी खरीफ सीजन के लिए किसानों के हित में विभिन्न फसलों के उचित मूल्यों का निर्धारण कर केंद्र सरकार को प्रस्ताव प्रेषित करना था। इस दौरान खरीफ की कुल 10 प्रमुख फसलों के मूल्यों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इसमें धान ग्रेड-ए, धान सामान्य, ज्वार, मक्का, उड़द, अरहर, मूंग, ...