प्रयागराज, फरवरी 17 -- केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राज्यमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को पत्नी कंचन गडकरी व परिवार समेत त्रिवेणी संगम में स्नान करके खुद का जीवन धन्य माना। बमरौली एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत और अंगवस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया। उसके बाद केंद्रीय मंत्री संगम पहुंचे जहां उन्होंने पत्नी व परिवार के अन्य लोगों के साथ विधिवत स्नान व पूजन-अर्चन किया। गडकरी त्रिवेणी संगम में स्नान कर अभिभूत दिखे। उन्होंने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने इतने बड़े पैमाने पर होने वाले कार्यक्रम के लिए इतनी अच्छी व्यवस्था की है जो सरल नहीं है। उनके अनुसार, यह प्रयास कड़ी मेहनत का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन ने काफी मेहनत की है जो स्पष्ट तौर पर दिख रह...