मथुरा, अगस्त 6 -- जूनियर बॉयज नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप की बीसी राय ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बुधवार को उत्तर प्रदेश एवं असम के बीच हुआ। इसमें यूपी के खिलाड़ियों ने असम को 3-0 से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। इसमें मथुरा के तनुज ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसका आयोजन मध्य प्रदेश के बालाघाट में 26 जुलाई से 5 अगस्त तक हुआ। इसके फाइनल में यूपी टीम के स्ट्राइकर भावन जोशी ने 9वें मिनट में हेडर से गोलकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। उन्होंने असम के जवाबी हमलों को नाकाम कर दिया। मैच के द्वितीय हाफ में यूपी ने 74वें मिनट में भावन जोशी ने दोबारा गोल कर 2-0 की बढ़त दिलाई। वहीं 86वें मिनट में कार्तिक कंवल ने गोलकर यूपी टीम की जीत पर मुहर लगा दी। उनकी जीत पर फुटबाल संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद मेनन, महासचिव मोहम्मद शाहिद, उपाध्यक्ष पुष्कर शर्मा, संयुक्त...