लखनऊ, अप्रैल 22 -- 2030 तक 500 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता हासिल होगी लखनऊ। विशेष संवाददाता। यूपी सरकार ने आस्ट्रेलिया की स्मार्ट एनर्जी काउंसिल व हिंदुजा समूह के साथ नई साझेदारी की है। इससे 2030 तक 500 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता हासिल होगी। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को इस संबंध में एमओयू पर हस्ताक्षर किए। मुख्य सचिव ने 22,000 मेगावाट सौर क्षमता प्राप्त करने के राज्य के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने के लिए कुशल जनशक्ति विकसित करने के महत्व पर जोर दिया और इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए एक बड़े कुशल कार्यबल की आवश्यकता पर जोर दिया। हिंदुजा समूह के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. सुनील के. चड्डा और स्मार्ट एनर्जी काउंसिल के सीईओ जॉन ग्रिम्स ने भी भारत के स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण का समर्थन करने और दीर्घकालिक साझेदारी बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता ...