बगहा, अगस्त 10 -- बेतिया। नरकटियागंज-भिखना ठोरी रोड में सहोदरा थाना के पिपरा चौक पर अज्ञात वाहन की ठोकर से शिक्षिका सागिरा खातून (27) की मौत हो गयी। घटना शुक्रवार की रात्रि 8.30 बजे की है। सागिरा गौनाहा प्रखंड के अरियरवा बरवा स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत थी। सहोदरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सागिरा खातून उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिला के माधव नगर तुरकहिया निवासी मीनहाज आलम की पुत्री थी। उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी। जिससे उनकी मोत हो गयी। शनिवार की सुबह सागिरा के शव का पोस्टमार्टम जीएमसीएच अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं ठोकर मारने वाले अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है। इस मामले में मृतका के परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम कराने...