जहानाबाद, जुलाई 22 -- सुमो गोल्ड वाहन पर तहखाना बनाकर छिपाई गई थी शराब गिरफ्तार लोगों में वैशाली की दो महिलाएं हैं शामिल उत्तर प्रदेश से वैशाली ले जाने के दौरान कड़ौना पुलिस को मिली कामयाबी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। पटना - गया एनएच पर कड़ौना ( नगर) थाना के समीप मंगलवार को अपराह्न करीब तीन बजे पुलिस ने चेकिंग के दौरान सुमो गोल्ड वाहन पर लदी लाखों रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब जब्त किया। वाहन पर सवार दो महिलाएं, ड्राइवर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 1320 पैकेटों में बंद अंग्रेजी शराब जब्त हुई है। कड़ौना के थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस को ऊक्त कामयाबी मिली। खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश से अंग्रेजी शराब वैशाली ले जायी जा रही थी। कड़ौना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गया के रास्ते पटना की ओर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब तस्करो...