देहरादून, फरवरी 25 -- यूपी निर्माण निगम के कामों में हुए घपलों के छह केसों की जांच के लिए टीम बनाने की तैयारी है। अभी जांच अधिकारियों से पूछा जा रहा है कि तकनीकी पहलुओं की जांच के लिए क्या-क्या जरूरतें होंगी, उस हिसाब से टीम गठित की जाएगी। उत्तर प्रदेश निर्माण निगम में हुई जांच में सभी पांचों पूर्व अधिकारियों ने रकम हड़पने के लिए अनियमिताएं की हैं। प्रदेश में 15 आईटीआई में से छह के भवनों का पैसा ही गबन कर लिया। इन आईटीआई के लिए भूमि नहीं मिली तो भवन नहीं बन सके। इनके लिए आई रकम को अधिकारियों ने दूसरे कामों में खर्च होना दर्शा दिया। इसी तरह कई और निर्माण कार्यों के लिए आई रकम को भी अधिकारियों ने अपने हिसाब से आपस में बंदरबांट कर ली। दरअसल, वर्ष 2018 से पहले कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग उत्तराखंड में 15 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण एसपीए (आर)...