नैनीताल, मई 22 -- नैनीताल, संवाददाता। बारापत्थर पुलिस चेक पोस्ट के समीप यूपी नंबर की एक बाइक ने गुरुवार को पुलिस कर्मी समेत दो लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। दोनों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां एक की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार बारापत्थर में तैनात पुलिसकर्मी मनोज जोशी ने यूपी नं. की बाइक सवार को चेकिंग के लिए रोकने की कोशिश की। लेकिन वह भाग गए। पुलिसकर्मी ने बाइक से पीछा किया तो धामपुर बैंड के पास युवक ने अपनी बाइक से पुलिसकर्मी की बाइक पर टक्कर मार दी और फरार हो गए। टक्कर से पुलिसकर्मी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। बीडी पांडे अस्पताल के डॉ. देवांशु पुनेठा ने बताया कि पुलिसकर्मी भर्ती किया गया है। जबकि वफा नाम के व्यक्ति के सिर पर गंभीर चोट के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। ...