लखनऊ, जनवरी 8 -- 'यूपी दिवस' केवल उत्सव नहीं, प्रदेश की पहचान और सामर्थ्य का वैश्विक मंच बनेगा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ - सभी राजभवनों और भारतीय दूतावासों में होंगे आयोजन, प्रदेश के माननीय मंत्रीगण करेंगे प्रवासी यूपीवासियों से संवाद -लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर होगा मुख्य समारोह, प्रतिष्ठित संगीत घरानों की होंगी विशेष प्रस्तुतियां -हर जिले में होंगे आयोजन, उत्कृष्ट नागरिक होंगे सम्मानित, जनपद की विकास यात्रा पर विशेष फिल्में प्रदर्शित होंगी -गांव-कस्बों की प्रतिभा को मिलेगा राज्य मंच, जनपद से राजधानी तक सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं -उद्यमी, किसान, खिलाड़ी, वैज्ञानिक और महिलाएं होंगे सम्मानित, यूपी गौरव' बनेगा प्रेरणा का प्रतीक -धरती आबा बिरसा मुंडा से अटल जी तक, नाट्य मंचनों से जीवंत होगी उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक चेतना -युवाओं की भाग...