कुशीनगर, जनवरी 21 -- कुशीनगर। उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का आयोजन 24 से 26 जनवरी तक किया जाएगा। इसी क्रम में 24 जनवरी को सुबह 11 बजे से जिला स्टेडियम परिसर में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी व स्टॉल लगाए जाएंगे तथा लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं सम्मान प्रदान किया जाएगा। आयोजन में उन्नत प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज व नवीन कृषि तकनीक, स्वयं सहायता समूहों तथा शिल्पकारों के उत्पादों, एमएसएमई, सीएम युवा योजना, पर्यटन नीति, होम-स्टे पंजीकरण से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त विद्यालयी बच्चों द्वारा रंगोली, चित्रकला, भाषण, नृत्य व संगीत प्रस्तुति, विशेष स्वच्छता अभियान, एक जनपद-एक व्यंजन प्रदर्शनी तथा विकसित उत्तर प्रदेश-विकसित भारत थीम पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। स्वामी विवेकानंद जयंती के अ...