लखनऊ, जनवरी 12 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता मंत्री राकेश सचान ने 24 जनवरी को यूपी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में विश्वकर्मा योजना के सभी प्रशिक्षुओं को टूलकिट का वितरण सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई), खादी व ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग मंत्री राकेश सचान ने सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक में विश्वकर्मा योजना की प्रगित रिपोर्ट जल्द तैयार कर उनके समक्ष प्रस्तुत किए जाने का निर्देश भी दिया। मंत्री ने यूपी दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों के लिए जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी करने को भी कहा। जिससे सांसद, विधायक व प्रभारी मंत्री इन कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से सहभागिता कर सकें। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को तहसील व ब्लॉक स्तर तक और अधिक प्रभावी ...