लखनऊ, जनवरी 24 -- यूपी दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में सभी मंडलों में 54 स्थानों पर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया गया। इसमें विशेष रूप से शिक्षा की बदली तस्वीर को पेश किया गया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से नामित ए श्रेणी के नाट्य दलों ने बेहद की उम्दा ढंग से यूपी की विकास गाथा बयां की। नाट्य दलों ने सरकारी योजनाओं, सामाजिक सरोकारों और बदली शिक्षा व्यवस्था को लेकर आमजन से सीधा संवाद किया। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, सामाजिक कुप्रथाओं का उन्मूलन, जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ लोगों को शिक्षा में हुए बदलावों की जानकारी दी गई। पांच से छह वर्ष के बच्चों के लिए बालवाटिका के माध्यम से सुरक्षित, आनंदमय व खेल आधारित पूर्व प्राथमिक शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। जहां चाइल्ड फ्रेंडली फर्नीचर, आउटडोर प्ले सामग्...