रामपुर, जनवरी 14 -- यूपी दिवस की स्थापना की ऐतिहासिक स्मृति को बनाए रखने तथा प्रदेश की गौरवशाली परंपराओं, सांस्कृतिक विरासत एवं विकासात्मक उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से 24 से 26 जनवरी तक तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सीडीओ गुलाब चंद्र ने विकास भवन सभागार में कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में बैठक में कहा कि जनपद स्तर पर उप्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम 24 जनवरी को विकास भवन प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, उद्योग विभाग, लीड बैंक मैनेजर, कृषि, समाज कल्याण, खादी ग्रामोद्योग, यूपी नेडा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, महिला कल्याण, बेसिक एवं उच्च शिक्षा, श्रम विभाग, रामपुर विकास प्राधिकरण, चिकित्सा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों से संबंधि...