लखनऊ, जनवरी 19 -- -यूपी दिवस समारोह के लिए भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के विद्यार्थी तैयार कर रहे प्रस्तुति -पंडित राम मोहन महाराज के निर्देशन में तैयार हो रही है लखनऊ कथक घराने की प्रस्तुति लखनऊ, कार्यालय संवाददाता उत्तर प्रदेश दिवस 2026 पर लखनऊ की कथक विरासत चमकेगी। राज्य की स्थापना की स्मृति में 24 जनवरी को राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल पर आयोजित मुख्य समारोह में लखनऊ घराने की शास्त्रीय नृत्य कला कथक का भव्य प्रदर्शन होगा। इस तीन दिवसीय उत्सव की थीम विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश है, जिसमें प्रदेश की सांस्कृतिक समृद्धि, विरासत और विकास यात्रा को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा। प्रसिद्ध कथक गुरु पंडित राम मोहन महाराज के निर्देशन में भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं एक विशेष तराना प्रस्तुति तैयार कर रहे हैं। यह प्रस्त...