सुल्तानपुर, जनवरी 23 -- सुलतानपुर। यूपी दिवस पर सरकार की योजनाओं से लोगों को रुबरु कराने के लिए शनिवार को शहर के पंडित रामनरेश सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यहां सरकारी विभागों की ओर से स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉलों के माध्यम से सरकार के ओर चलाई गई योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में बताया जाएगा। जिलाधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से इन स्टॉलों का अवलोकन किया जाएगा। सम्बंधित विभागों के अधिकारी भी स्टॉलों की देखरेख की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...