लखीमपुरखीरी, जनवरी 23 -- यूपी दिवस पर चलने वाले तीन दिनों के कार्यक्रमों की शुरुआत शनिवार से हो रही है। शहर के राजापुर आईटीआई परिसर स्थित आडिटोरियम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यहां 50 से ज्यादा विभागों के स्टाल लगाए गए हैं। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के बाद सीडीओ ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि उनको जो जिम्मेदारियां दी गई हैं उनका निर्वहन करते हुए कार्यक्रम में शामिल हों। यूपी दिवस पर 24 जनवरी से कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। यहां सभी विभागों ने अपने विभाग की योजनाओं को लेकर स्टाल लगाए गए हैं। पहले दिन का कार्यक्रम मिशन शक्ति को लेकर जागरूकता पर रहेगा। आयुष्मान गोल्डन कार्ड, बाल विकास परियोजना की योजनाओं के साथ लाभार्थियों को पोषण पोटली ब...