लखनऊ, मई 27 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता गर्मी की छुट्टियों को खास बनाने के लिए यूपी दर्शन पार्क में 30 मई से 24 जून 2025 तक एक भव्य समर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्निवल बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी के लिए मनोरंजन, संस्कृति और स्वाद का अद्भुत संगम होगा। इस खास आयोजन में उत्तर प्रदेश के 16 प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्मारकों के मॉडल्स की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रहेगी, जो प्रदेश की समृद्ध विरासत को करीब से देखने का मौका देगी। दिनभर झूलों, चाट-गोलगप्पों, मोमोज़ और अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल और खरीदारी के लिए मार्केट मौजूद रहेगा। शाम को 6 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतिया, डांस, संगीत, मुशायरा और कविताएँ होंगी। भोजपुरी, राजस्थानी, अवधी और पंजाबी परंपराओं की झलक इस मंच पर देखने को मिलेगी। वयस्कों के लिए प्रवेश शुल्क 150, जबकि बच्...