बदायूं, जुलाई 13 -- बदायूं। यूपी डॉस्प की ओर से दलहन एवं मोटे अनाज की खेती पर जोर दिया जा रहा है। किसानों को क्लस्टर के माध्यम से दलहन एवं मोटे अनाज की खेती करायी जाएगी। यूपी डॉस्प की ओर से किसानों के लिए अनुदान दिया जाएगा। अनुदान की रकम सभी फसलों की अलग-अलग है। कृषि विविधीकरण परियोजना यूपी डास्प के तहत जनपद में धान का प्रतिस्थापन कर कम पानी की खपत वाली दलहनी एवं अन्य फसलों को बढ़ावा दिया जायेगा। किसान क्लस्टर बनाकर धान के स्थान पर उर्द बाजरा, मक्का, मूंगफली की खेती करेंगे। जिले के लिए कुल 1564 हेक्टेयर का लक्ष्य मिला है। योजना पूर्ण रूप से क्लस्टर आधारित होगी। प्रत्येक क्लस्टर 10 हेक्टेयर का होगा। क्लस्टर के माध्यम से खेती करने वाले इच्छुक किसान यूपी डास्प की वेबसाइट www.updasp.co.in पर 14 जुलाई को सुबह 10 बजे से 13 अगस्त की शाम पांच बजे...