शामली, नवम्बर 21 -- उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ शामली का द्विवार्षिक जनपदीय अधिवेशन कैराना रोड स्थित एक रेस्तरां में संपन्न हुआ। जिसमें दिप्देश कुमार तोमर को जिलाध्यक्ष व ओमवीर सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। देर रात्रि शहर के कैराना रोड स्थित रेस्तरां में हुए अधिवेशन की अध्यक्षता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जनपद अध्यक्ष इं. मुकेश कसाना ने की। कार्यक्रम में प्रांतीय और मंडलीय स्तर के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विभिन्न घटक संगठनों के जनपद एवं खंड स्तर के पदाधिकारी तथा महासंघ के सदस्यों ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान सर्व सम्मति से जिला कार्यकारणी की घोषणा की गई, जिसमें दिप्देश कुमार तोमर को जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सलमान जैदी को उपाध्यक्ष, अरविन्द कुमार को सचिव, राजीव कुमार को...