नोएडा, सितम्बर 10 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में 25 सितंबर से शुरू होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में नोएडा प्राधिकरण को एक हजार स्कवायर फिट जगह मिली है। इसमें करीब 15 स्टॉल लग सकेंगे। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेड शो में कंपनियों के साथ-साथ नोएडा प्राधिकरण का खुद का स्टॉल भी नजर आएगा। जिन कंपनियों के स्टॉल लगेंगे, उनके साथ बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसमें बिल्डर कंपनियों के अलावा शहर में संचालित हो रहीं बड़ी औद्योगिक कंपनियां भी शामिल हैं। प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री ने बताया कि प्राधिकरण के स्टॉल में खासतौर से बड़ी परियोजनाओं के मॉडल को दर्शाया जाएगा। इसमें सेक्टर-62 गोलचक्कर पर बनने वाले स्काईवॉक, भंगेल एलिवेटेड रोड, बॉटनिकल गार्डन पर बनने वाला मॉडर्न बस स्टैंड सह...