मुरादाबाद, अक्टूबर 8 -- प्रदेश सरकार के तत्वावधान में ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट पर तीन साल से आयोजित हो रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के स्थानीय संस्करण के आयोजन की पहल हुई है। यूपी ट्रेड शो के अंतर्गत लोकल मेले का पहला संस्करण आज से आरंभ होने जा रहा है। मुरादाबाद में संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार ने बताया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के अंतर्गत हस्तशिल्प का स्थानीय मेला आज गुरुवार से पंचायत भवन एवं जिगर मंच परिसर में आयोजित होने जा रहा है। मेले में करीब सौ स्टालों पर मुरादाबाद के उद्यमियों एवं शिल्पकारों द्वारा तैयार किए गए हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। इस शो के माध्यम से दिवाली के लिए शहरवासियों को एक प्लेटफार्म पर अपनी पसंद के हस्तशिल्प उत्पादों की खरीदारी करने का मौका मिलने जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...