लखनऊ, अक्टूबर 10 -- प्रदेश के स्थानीय कारीगरों और उद्यमियों को बेहतर मार्केटिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से, यूपी ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला गुरुवार को राजधानी में शुरू हो गया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखनऊ विश्वविद्यालय के फुटबॉल ग्राउंड में मेले का उद्घाटन किया। यह मेला 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान डिप्टी सीएम कहा कि यह स्वदेशी मेला नागरिकों को दीपावली के अवसर पर जीएसटी बचत उत्सव में खरीदारी का अवसर देगा। उन्होंने जोर दिया कि इससे रोजगार सृजन होगा, स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और 'आत्मनिर्भर भारत को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार जनकल्याणकारी नीतियों को जमीन पर उतार रही है। इस अवसर पर, उपमुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी योजना तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थ...