उरई, अक्टूबर 10 -- उरई। शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने वाले जिले के जाने माने व गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र द्विवेदी की स्मृति में प्रखर बुद्धि पुरस्कार इस वर्ष हाईस्कूल यूपी टॉपर यश प्रताप भदौरिया और बीएससी कॉलेज टॉपर अंशिका सिंह राठौड़ को मिलेगा। वहीं वर्तिका मिश्रा को उम्मीदों की किरण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। 23 नवम्बर को मुस्कान इंस्टीट्यूट में सभी को सम्मानित किया जाएगा। उसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। कई लोगों को आयोजन की सफलता के लिए जिम्मेदारी दी गई है। शुक्रवार को प्रखरबुद्धि पुरस्कार समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें 23 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम की रुपरेखा तय करते हुए बिंदुवार चर्चा की गई। समिति के अध्यक्ष अरविंद गौतम चच्चू एवं सचिव डा. अंकुर शुक्ला व प्राचार्य डॉ. राकेश ...