बुलंदशहर, जून 17 -- नगर निवासी रणजी खिलाड़ी मनु कुमार को यूपी टी-20 सीजन -3 के के लिए गोरखपुर लायंस का फिल्डिंग कोच चुना गया है। मनु कुमार आज होने वाले ऑक्शन में शामिल होने के लिए रवाना हो गए हैं। नगर के मोहल्ला कोठियात निवासी मनु कुमार मूल रूप से जनपद के गांव कुदैना के रहने वाले हैं। मनु कुमार पूर्व में यूपी एवं रेलवे से रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं। मनु कुमार ने वर्ष 2013 से विभिन्न आयु वर्ग में पुरुश एवं महिला क्रिकेट टीमों को बीसीसीआई चैम्पियनशिप में कोचिंग दी है। इसके अलावा वह मध्य क्षेत्र महिला अंडर 23 के चयनकर्ता एवं कोच भी रह चुके हैं। मनु कुमार ने बताया कि राजीव शुक्ला और लीग के चेयरमैन डीएस चौहान ने उन पर जो भरोसा जताया है उस पर वह खरा उतरेंगे। बताते चलें कि 18 जून को यूपी टी-20 सीजन 3 का ऑक्शन होना है, जिसमें शामिल होने के लिए मनु क...