वाराणसी, सितम्बर 11 -- वाराणसी। काशी रुद्राज ने एक बार फिर इतिहास रचा। टीम ने यूपी टी-20 लीग सीजन-3 का खिताब जीता। दो बार चैंपियन बनने वाली पहली और एकमात्र टीम बन गई है। विजेता बनने के बाद ट्रॉफी टूर की शुरुआत कानपुर से होते गुरुवार को वाराणसी पहुंची। काशी विश्वनाथ मंदिर में टीम ने पूजा अर्चना के साथ ट्रॉफी की विशेष पूजा की। दर्शन के बाद टीम हरहुआ स्थित विवेक एकेडमी पहुंची। क्रिकेटरों से बातचीत कर भविष्य के लिए प्रेरित किया। काशी रुद्राज के खिलाड़ी करण शर्मा, शिवम चौबे, सुनील कुमार, यशोवर्धन सिंह और कार्तिक यादव के साथ मीट-ऐंड-ग्रीट भी आयोजित किया गया। इसमें उन्होंने युवा प्रतिभाओं के साथ समय बिताया। ऑरेंज कैप विजेता करण शर्मा और पर्पल कैप विजेता शिवम मावी थे। टीम मैनेजर गौरव बत्रा ने कहा, हमारी ट्रॉफी टूर की शुरुआत द्वारिकाधीश मंदिर से क...