शामली, जुलाई 26 -- जिले के क्रिकेट प्रशासक विनय कुमार को आगामी यूपी टी-20 लीग में नोएडा किंग्स टीम का नया मैनेजर नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति न केवल शामली बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का विषय बन गई है। विनय कुमार इससे पूर्व यूपी रणजी ट्रॉफी और मेरठ मैवेरिक्स जैसी प्रतिष्ठित टीमों के साथ भी प्रबंधन स्तर पर सफलता पूर्वक कार्य कर चुके हैं। उनकी अनुशासनप्रियता, संगठन क्षमता और खिलाड़ियों से सहज संवाद ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी दिलाई है। उनकी नियुक्ति से शामली के क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष की लहर है। नियुक्ति के बाद विनय कुमार ने कहा, मैं जो भी आज हूं, उसका पूरा श्रेय अपने आदर्श मौ. अकरम को देता हूं। उन्होंने हमेशा मुझ पर विश्वास किया, मार्गदर्शन दिया और प्रेरणा दी। उनके सहयोग के बिना यह मुकाम संभव नहीं था। विनय ने आगे कहा क...