लखनऊ, अगस्त 26 -- उपेंद्र यादव की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत काशी रुद्रास ने यूपी टी-20 लीग मुकाबले में आसान जीत दर्ज की। इससे पहले अटल बिहारी राय और शिवम मावी ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत गौर गोरखपुर लायंस को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया। पहले आठ विकेट खोकर गोरखपुर लायंस ने 132 रन बनाए। इसके जवाब में काशी रुद्रास ने 16 ओवर में चार विकेट खोकर 135 रन बनाए और जीत दर्ज की। शुभम ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में काशी रुद्रास ने टॉस जीत कर गौर गोरखपुर लायंस को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। लायंस की शुरुआत खराब रही। मैच की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज अंचित यादव बिना खाता खोले आउट हो गए। सुनील की गेंद पर सक्षम राय ने उनका कैच पकड़ा। इसके बाद 36 रन के योग पर आधी टीम पवेलियन पहुंच गई। अल्मास शौकत (12)...