लखनऊ, अगस्त 18 -- माधव की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत गत वर्ष की चैंपियन मेरठ मावरिक्स ने यूपी टी-20 लीग के तीसरे चरण के पहले मैच में जीत के साथ आगाज किया। इकाना स्टेडियम में रविवार से शुरू हुई लीग में मेरठ ने गत वर्ष की उप विजेता कानपुर सुपर स्टार्स को 86 रनों से हराया। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में कानपुर सुपर स्टार्स ने टॉस जीत कर मेरठ को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। अक्षय दुबे और स्वास्तिक चिकारा ने शानदार शुरुआत की। 32 के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा। स्वास्तिक 19 रन बनाकर शुभम मिश्रा की गेंद पर बोल्ड हो गए। 95 रन के योग पर मेरठ को दूसरा झटका लगा, जब अक्षय दुबे 26 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए। वह बॉबी यादव का शिकार बने। इसके बाद बल्लेबाजी करने पहुंचे प्लेयर ऑफ द मैच माधव कौशिक (नाबाद 95 रन, 31 गेंद, दस चौके...