कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर। कर्नाटक के सिमोगा में सात दिसंबर से शुरू होने वाली विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की ओर से जूनियर खिलाड़ियों की खोज की जा रही है। ग्रीनपार्क स्टेडियम में जूनियर चयन समिति दो दिवसीय ट्रायल मैच से खिलाड़ियों की क्षमता को परख रही है। 28 नवंबर को ट्रायल मैच समापन के साथ ही बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का उत्तर प्रदेश की टीम में चयन किया जाएगा। बुधवार को उत्तर प्रदेश जूनियर क्रिकेट चयन समिति के चेयरमैन कमलकांत कनौजिया व सदस्य बृजेंद्र सिंह, अरविंद सोलंकी, रंजीत यादव व जाहिद अली ने बारी-बारी खिलाड़ियों को निर्धारित लक्ष्य देकर मैदान में भेजा। चयन समिति के सदस्यों ने बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को चिह्नित किया। प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित होकर ट्रायल मैच का हिस...