लखनऊ, सितम्बर 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) अगले वर्ष 29 व 30 जनवरी को हो सकती है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अपील पर शासन ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के नाम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर जारी तीनों संस्थाओं के विभागाध्यक्षों के नाम जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि 15 एवं 16 अक्तूबर को निर्धारित प्रवक्ता की लिखित परीक्षा तथा 18 एवं 19 दिसम्बर को निर्धारित प्रशिक्षित स्नातक की लिखित परीक्षा के अलावा 29 व 30 जनवरी, 2026 को निर्धारित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टेट) की लिखित परीक्षा के मद्देनज़र कोई भी अन्य परीक्षा/प्रतियोगितात्मक परीक्षा का आयोजन न क...