लखनऊ, फरवरी 15 -- - 35वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट - क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए किया क्वालीफाई लखनऊ, संवाददाता। हॉकी टूर्नामेंट में कप्तान जानसन पॉल के नेतृत्व में उतरी यूपी ग्रेस की टीम ने अपने पहले मैच में टाटा स्टील को हराने के बाद दूसरे मुकाबले में भेल वार्ड हैदराबाद को एकतरफा मुकाबले में 14-0 से धोया और क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया। केडी सिंह बाबू सोसाइटी की देखरेख आयोजित की जा रही 35वीं ऑल इंडिया केडी सिंह बाबू सब जूनियर प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट में शनिवार को खेले गए मुकाबले में यूपी ग्रेस के कप्तान ने बेहतरीन हॉकी खेली और पांच गोल किए। कुर्सी रोड स्थित गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के मे. ध्यान चंद स्टेडियम पर खेले गए मैच में यूपी ग्रेस और हैदराबाद का मुकाबला एकतरफा ही द...