लखनऊ, मार्च 6 -- युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग की ओर से गुरुवार को ग्रामीण युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए यूपी ग्रामीण खेल लीग का आगाज हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) युवा कल्याण एवं खेल गिरीश चंद्र यादव ने किया। आलमबाग स्थित होमगार्ड मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में खेल राज्यमंत्री ने प्रतिभागी खिलाड़ियों के मार्च पास्ट की सलामी ली। गुब्बारे उड़ाकार प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने खेलों के प्रति दूरदृष्टि व उत्कृष्टता के साथ सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने के लक्ष्य के साथ प्रतिभाग के लिए प्रोत्साहित किया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जोन स्तर पर विजयी 700 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। खेल प्रतियोगिता के तहत आठ खेल विधाओं एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन, जूडो, बैडमिण्टन, फुटबॉल, वॉली...