नोएडा, सितम्बर 4 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। यूपी क्रिकेट लीग में शहर के शिवम मावी का शानदार प्रदर्शन जारी है । नौ मुकाबलों में 20 विकेट लेकर गेंदबाजी में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। काशी रुद्रा की टीम को फाइनल में पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा । सेक्टर-52 निवासी शिवम मावी को अभी एक और मुकाबला खेलना है। लीग का खिताबी मुकाबला छह सितंबर को खेला जाएगा। फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम का फैसला गुरुवार को हो जाएगा। फाइनल में भी शिवम मावी से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। शिवम ने यूपी क्रिकेट लीग के नौ मुकाबलों में 31.1 ओवर गेंद फेंकी है, जिसमें से 14.50 की औसत से 20 विकेट अपने नाम किए। उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन नोएडा किंग्स के खिलाफ 37 रन देकर चार विकेट है। श्रेष्ठ स्ट्राइक रेट में वह नंबर एक स्थान पर काबिज हैं। अभी तक उनका स्ट्राइक रेट 9.35 है। गें...