लखनऊ, सितम्बर 24 -- उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है और भविष्य में यह अपनी ही नहीं बल्कि देश की जरूरतों का भी पूरा कर सकेगा। 2017 के पहले जहां उत्तर प्रदेश में 17 मेडिकल कालेज थे, वहीं आज पूरे प्रदेश में इनकी संख्या 81 हो गई है। इसके साथ ही सरकार नर्सिंग व पैरामेडिकल कालेज भी मेडिकल कालेजों के साथ स्थापित कर रही है। दरअसल डिप्टी सीएम ने 484.69 करोड़ की 84 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें एक सीतापुर में जिला अस्पताल भी शामिल है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यूपी सरकार लगातार हेल्थ इंस्पेक्टर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ा रही है। डाग बाइट, स्नेक बाइट की दवाएं हर जगह उपलब्ध हैं। दवाइयों की कोई कमी नही है। पाठक...