संवाददाता, जून 17 -- महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय का लोकार्पण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के हाथों 30 जून को कराने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा आयुष विवि के निरीक्षण के बाद जिम्मेदारों को विवि के अधूरे कार्यों को 22 जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए थे। निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन निर्माण कार्यों का निरीक्षण एवं समीक्षा की जा रही है। उधर, राष्ट्रपति के आगमन कार्यक्रम को लेकर परिसर से बाहर तीन हेलीपैड बनाने का काम तेजी से चल रहा है। लोक निर्माण विभाग के जेई दीपक सिंह की निगरानी में आयुष विवि परिसर से बाहर कुछ ही दूरी पर भटहट-बासस्थान फोरलेन सड़क के किनारे हेलीपैड बनाने का काम किया जा रहा है। हेलीपैड बनाने में बरसात के मौसम का खास ध्यान रखा गया है। यहां फील्ड में...