लखनऊ, फरवरी 20 -- बजट प्रतिक्रिया- लखनऊ, विशेष संवाददाता जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बजट को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा में Rs.8,08,736 करोड़ का ऐतिहासिक बजट उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पेश किया गया है। पूर्व से 8 फीसदी की वृद्धि के साथ पेश हुए इस बार के बजट का मुख्य फोकस इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स, सामाजिक पेंशन, गरीब, युवा, किसान, धार्मिक पर्यटन और महिलाओं के उत्थान पर होगा। यह बजट यूपी को समृद्धिशाली उत्तर प्रदेश बनाने के संकल्प को पूर्ण करेगा। मैं इस बजट के लिए प्रदेश की जनता-जनार्दन और मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री को बधाई देता हूं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...