लखनऊ, अगस्त 6 -- वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि इस साल जुलाई में यूपी को 18394.27 करोड़ रुपये राजस्व मिला है। पिछले वर्ष जुलाई में 17304.60 करोड़ मिला था। मुख्य कर राजस्व में 72346.08 करोड़ मिला है। निर्धारित लक्ष्य का 74.2 प्रतिशत है। उन्होंने बुधवार को बताया कि इस साल जुलाई में जीएसटी में 6949.01 करोड़ रुपये मिला है। पिछले साल 6804.46 करोड़ मिला था। वैट में इस साल 2818.36 करोड़ और पिछले साल 2644.37 करोड़ मिला था। आबकारी में इस साल जुलाई में 4354.28 करोड़ और पिछले साल 3952.53 करोड़ मिला था। स्टांप तथा निबंधन में इस साल 3112.26 करोड़ और पिछले साल 2762.50 करोड़ मिला था। उन्होंने बताया कि परिवहन से इस साल जुलाई में 860.93 करोड़ और पिछले साल 902.55 करोड़ मिला था। भू-तत्व तथा खनिकर्म में 299.43 करोड़ और पिछले साल 238.19 करोड़ रुपये मिला था। उन्ह...