वाराणसी, जुलाई 21 -- वाराणसी, संवाद। यूपी कॉलेज में सोमवार को बीकॉम, बीकॉम रिटेल आपरेशंस मैनेजमेंट और बीएससी कृषि में प्रतीक्षा सूची से प्रवेश हुआ। मुख्य सूची के छूटे हुए अभ्यर्थियों का 10 से 12 बजे तक प्रवेश लिया गया। प्राचार्य प्रो. धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बीकॉम और बीएससी कृषि में सभी सीटें भर गई हैं। केवल बीकॉम रिटेल आपरेशंस मैनेजमेंट की कुछ सीटें रिक्त हैं। सोमवार को बीकॉम रिटेल आपरेशंस मैनेजमेंट की दूसरी कटऑफ सूची जारी की गई है, जिसके आधार पर 25 जुलाई को सुबह 10 से 2.30 बजे तक प्रवेश होगा। उप नियंत्रक प्रवेश परीक्षा डॉ. डीडी सिंह और प्रो. अभिषेक सिंह ने बताया कि सुबह दस से 12 बजे तक बीकॉम और बीएससी (कृषि) में मुख्य सूची के बचे अभ्यर्थियों का प्रवेश हुआ। मंगलवार को बीए में प्रतीक्षा सूची से प्रवेश होगा। बीए और पीजी कक्षाओं म...