वाराणसी, नवम्बर 26 -- वाराणसी, संवाद। यूपी कॉलेज का 116वां संस्थापन समारोह मंगलवार को मनाया गया। कॉलेज के राजर्षि सभागार में आयोजित समारोह में वक्ताओं ने राजर्षि के मूल्य आधारित राष्ट्रीय चेतना के सपने की याद दिलाई। साथ ही 'दृढ़राष्ट्रभक्ति: पराक्रमश्च' का उनका सूत्र भी दोहराया। मुख्य अतिथि गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आएस दूबे ने कहा कि गुलामी के दौर में राजर्षि उदय प्रताप सिंह जूदेव ने जिस मूल्य निर्माण और राष्ट्रीय चेतना के सपने को देखा था, उसी को साकार करने के उद्देश्य से इस कॉलेज की स्थापना की गई। कहा कि इन्हीं मूल्यों ने आगे चलकर बीएचयू और काशी विद्यापीठ की स्थापना के लिए भी प्रेरित किया। अध्यक्षता करते हुए पूर्व छात्र और पूर्व शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह ने कहा कि राजर्षि उदय प्रताप सिंह ने अज्ञानता को देश की गुला...