वाराणसी, अप्रैल 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी कॉलेज में शुक्रवार की दोपहर एक संविदा कर्मचारी ने प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह से दुर्व्यवहार किया। कृषि सस्य विज्ञान विभाग में पहुंचे कर्मचारी सुशील कुमार ने विभागाध्यक्ष डॉ. कुलभूषण आनंद से भी गालीगलौज और मारपीट की। प्राचार्य और विभागाध्यक्ष ने कर्मचारी के खिलाफ शिवपुर थाने में तहरीर दी। वहीं कर्मचारी ने भी मारपीट और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। कर्मचारी के खिलाफ प्रबंधन अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। कॉलेज में इस समय प्रायोगिक परीक्षाएं चल रही हैं। शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह कृषि सस्य विज्ञान विभाग पहुंचे। उन्होंने विभागाध्यक्ष डॉ. कुलभूषण आनंद से परीक्षा संबंधी कार्यों में हो रही देरी के बारे में पूछा। कार्यों में ...