वाराणसी, सितम्बर 27 -- वाराणसी, संवाद। यूपी कॉलेज में शुक्रवार को शोधछात्रों के पहले बैच का इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ। पहले सत्र में यूपी कॉलेज के 16 विभागों में 93 छात्र-छात्राओं ने पीएचडी के लिए पंजीकरण कराया है। शुक्रवार को कॉलेज के शोध अनुभाग की तरफ से राजर्षि सेमिनार हाल में इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। यूपी कॉलेज में पहले ही सत्र में सबसे ज्यादा शोध पंजीकरण शिक्षाशास्त्र, हिन्दी और भूगोल विभाग में हुए हैं। शुक्रवार को आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता जयप्रकाश विवि के पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह ने की। उन्होंने कहा कि यह पहली पीढ़ी है, जिस पर शोध कार्यक्रम को दिशा देने की जिम्मेदारी है। विशिष्ट अतिथि बीएचयू बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्रो. एवं सीडीसी के डिप्टी कोऑर्डिनेटर प्रो. समरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा केव...