वाराणसी, दिसम्बर 2 -- वाराणसी, संवाद। यूपी कॉलेज के शिक्षा संकाय के सहायक प्राध्यापक डॉ. विनोद पाल को कोलकाता में आयोजित 46वें वार्षिक सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ तकनीकी शोधपत्र के लिए प्रतिष्ठित प्रो. के. श्रीनिवासन अवार्ड-2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मेलन इंडियन एसोसिएशन फॉर द स्टडी ऑफ पॉपुलेशन द्वारा नेशनल एटलस एंड थिमैटिक मैपिंग ऑर्गनाइजेशन और एंथ्रोपोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित हुआ। डॉ. पाल को यह सम्मान अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा में नामांकन से जुड़े उनके शोधकार्य के लिए प्रदान किया गया, जिसमें वैज्ञानिक पद्धति से नामांकन की वर्तमान स्थिति और भविष्य के रुझानों का अनुमान प्रस्तुत किया गया है। सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. पाल ने इसे अपने शैक्षणिक जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए आयोजन समिति और अ...