वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी, संवाद। यूपी कॉलेज में शुक्रवार को स्नातक पाठ्यक्रमों का प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। प्राचार्य प्रो. धर्मेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार बीए, बीकॉम, बीएससी और बीएससी कृषि के कटऑफ मार्क्स जारी कर दिये गए हैं। जल्द ही स्नातकोत्तर में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होगा। प्राचार्य प्रो. सिंह ने बताया कि 17 जुलाई से स्नातक कक्षाओं की काउंसिलिंग होगी। पहले दिन 17 जुलाई बीएससी (कृषि) और बीकाम मुख्य सूची और 21 को प्रतिक्षा सूची से प्रवेश होगा। 18 जुलाई बीए मुख्य सूची और 22 को प्रतिक्षा सूची के अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा। 19 जुलाई बीएससी (बायो और गणित) मुख्य सूची और 23 जुलाई को प्रतिक्षा सूची के अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा। काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थियों के पास सभी प्रमाण पत्र की मूल और फोटो का...