वाराणसी, मई 28 -- वाराणसी, संवाद। यूपी कॉलेज के पूर्व छात्र प्रियांशु सिंह ने यूपीएससी सीडीएस-2024 (संयुक्त रक्षा सेवाएं) परीक्षा में ऑल इंडिया 128वीं रैंक हासिल की है। इस उपलब्धि के साथ प्रियांशु अब ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन होंगे। प्रियांशु सिंह मूल रूप से ग्राम कैथोर, चोलापुर के निवासी हैं और वर्तमान में द्वारिकापुरी धाम कॉलोनी (परशुरामपुर) पहड़िया सारनाथ में रहते हैं। उनके पिता भी सेना से सेवानिवृत्त हैं, माता शिक्षिका हैं। प्रियांशु ने सीबीएसई 10वीं में 10 सीजीपीए और 12वीं में गणित स्ट्रीम से 95% अंक हासिल किए। इसके बाद यूपी कॉलेज से बीएससी (पीसीएम) और इलाहाबाद विवि से भौतिकी में एमएससी की। प्रियांशु ने अपनी इस सफलता पर कहा कि यह मेरे लिए गर्व का क्षण है...