वाराणसी, जुलाई 2 -- वाराणसी, संवाद। यूपी कॉलेज में नए सत्र में स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए प्रवेश परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई। पहले दिन दो पालियों की परीक्षा में 197 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। पहले दिन प्रथम पाली में बीए और दूसरी पाली में एमएससी जूलॉजी और एमएससी गणित की प्रवेश परीक्षा हुई। इम्तिहान के दस मिनट बाद आंसरशीट भी वेबसाइट पर जारी कर दी गई। प्राचार्य प्रो. धर्मेन्द्र कुमार सिंह के अनुसार पहले दिन बीए की 580 सीटों के लिए पंजीकृत 1100 अभ्यर्थी में 950 ने परीक्षा दी। 150 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में एमएससी जूलाजी में 30 सीटों के लिए पंजीकृत 325 में 289 और एमएससी गणित में 35 सीटों के लिए 115 में 103 अभ्यर्थियों ने मेधा का दम दिखाया। दूसरी पाली में 47 अभ्यर्थियों ने परीक्षा नहीं दी। बुधवार 2 जुलाई को प्रथम पाली में बीकॉम में ...