नई दिल्ली, जुलाई 9 -- यूपी के बांदा जनपद में सत्ता पक्ष के दो जनप्रतिधिनियों के बीच तकरार मंगलवार को कोतवाली पहुंच गई। जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने भाजपा के सदर विधायक प्रकाशचंद्र द्विवेदी और उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता द्विवेदी के खिलाफ तहरीर दी है। रजिस्टर्ड डाक से एसपी को भी शिकायत भेजी। धांधली का आरोप लगाया गया है। आरोप लगाया कि वर्ष-2018 से वर्ष 2020 तक जिला पंचायत के 120 करोड़ के निर्माणकार्यों को अध्यक्ष के बजाए विधायक पति ने कूटरचित हस्ताक्षर कर स्वीकृति दी। इसके अलावा खनिज परिवहन शुल्क वसूली की नीलामी की वित्तीय स्वीकृति और जिला परिषद कृषि महाविद्यालय में 11 लोगों की नियुक्तियां तत्कालीन अध्यक्ष सरिता द्विवेदी के कूटरचित हस्ताक्षरों से की गईं। बताया कि सदर विधायक जिला पंचायत के पदेन सदस्य रहे हैं। अपने पद...