लखनऊ, सितम्बर 9 -- यूपी पुलिस के 70 इंस्पेक्टर और नौ आरआई के लिए खुशखबरी है। डिप्टी एसपी पद पर प्रोन्नत करने का आदेश जारी कर दिया गया है। इनमें दो इंस्पेक्टर लखनऊ कमिश्नरेट के है जिनकी प्रोन्नति हुई है। 29 अगस्त को इनकी डीपीसी हुई थी। इन सभी को अभी उनके वर्तमान पद पर ही तैनाती दे दी गई है। जल्दी ही इनकी नई तैनाती के आदेश जारी किए जाएंगे। एपीटीएस चुनार मीरजापुर विनोद कुमार दुबे, मुरादाबाद में तैनात विपिन कुमार, सुलतानपुर में तैनात राकेश कुमार शर्मा, सोनभद्र में तैनात भैया संतोष कुमार सिंह, लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात विकास राय, हमीरपुर में तैनात सुनील कुमार सिंह, चंदौली में तैनात शेषधर पांडेय, रामपुर में तैनात धर्मेन्द्र कुमार यादव और राजेश सिंह, जौनपुर में तैनात मुकेश कुमार, कुशीनगर में तैनात धर्मेंद्र सिंह यादव, हाथरस में तैनात गंगा प्रसाद,...