कानपुर, जुलाई 4 -- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के तहत पंजीकृत संस्थानों के लिए केंद्र सरकार की एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ईएलआई) योजना एक अगस्त 2025 से दो वर्षों के लिए लागू हो रही है। ईपीएफओ अफसरों के मुताबिक इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में नए कर्मचारियों की संख्या कम से कम 30 से 40 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है। अभी यूपी में ईपीएफओ से ढाई लाख से अधिक पंजीकृत संस्थाओं में 40 लाख कर्मचारी नौकरी कर रहे हैं। ईएलआई के लागू होते ही एक साल में कम से कम 12 लाख नए कर्मचारियों को नौकरियां मिलेंगी। कानपुर परिक्षेत्र में 90 हजार कर्मचारी बढ़ेंगे। ईएलआई के तहत अधिकतम एक लाख रुपये तक के वेतन वाली पहली नौकरी पर कर्मचारियों को 15 हजार रुपये दो किस्तों में दिए जाएंगे। ईपीफओ के अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त उदय बख्शी ने प्रदेश...