लखनऊ, अगस्त 27 -- यूपी में बेसिक शिक्षा विभाग ने इस वर्ष के राज्य अध्यापक पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। प्रदेश भर से कुल 66 शिक्षकों का चयन किया गया है जिन्हें उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। विभाग के मुताबिक चयनित शिक्षकों को समारोह में राज्य अध्यापक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इससे पहले प्रदेश को दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गई थी। यह सम्मान पाने वाले शिक्षकों में भदोही के रामलाल सिंह यादव और मिर्जापुर की मधुरिमा तिवारी हैं। वहीं, देशभर से कुल 45 अध्यापकों को इस वर्ष का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलेगा। यह भी पढ़ें- घर बैठे देखिए कलाकृतियां, लखनऊ म्यूजियम ने बनाया 360 डिग्री व्यू एप्लिकेशन यूपी के दो शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ...